logo

चाईबासा बाल सुधार गृह से भागे 21 में से 4 कैदी लौटे

JAIL1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चाईबासा के सम्प्रेषण गृह से फरार हुए कुल 21 बाल कैदियों में से 4 बाल कैदी मंगलवार देर रात तक बाल सुधार गृह लौट आये हैं। इनमें से तीन बाल कैदियों को घर पहुंचने पर उनके परिजनों से काफी समझाया। जिसके बाद परिजन उन्हें लाकर बाल सुधार गृह पहुंचा गये हैं। जबकि एक अन्य बाल कैदी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सपुर्द कर दिया है। जिसके बाद इन्हें बाद वापस सम्प्रेषण गृह लाकर बंदी बना दिया गया है। खबर लिखे जाने तक अन्य बाल कैदियों की तलाश जारी है।