द फॉलोअप डेस्क
बुधवार को अपराह्न 04:45 बजे के लगभग, कालूबथान ओपी अंतर्गत बलियापुर- कालूबथान मार्ग पर पिण्ड्राहाट के समीप एक सुनसान स्थल पर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एकत्रित लोन का ₹41,730/- नकद, मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री को दो मोटरसाइकिलों पर सवार अपराधियों द्वारा लूट लिया गया।
इस घटना के संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध निरसा (कालूबथान ओपी) में थाना कांड संख्या 349/24, दिनांक 21.10.24, धारा 394 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार, इस कांड का उद्भेदन करने एवं लूट में संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाकर विधिसम्मत कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा कर रहे थे।
बुधवार को इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधी इस प्रकार हैं:-
1.अजहर अंसारी (उम्र: 25 वर्ष), पिता: मुख्तार अंसारी
2.महबूब अंसारी (उम्र: 23 वर्ष), पिता: इम्तियाज अंसारी उर्फ अलघुटू अंसारी
3.आफताब अंसारी (उम्र: 24 वर्ष), पिता: शाहाबुद्दीन अंसारी
तीनों अभियुक्त निवासी:- उरमा, हुसैन टोला, थाना निरसा (कालूबथान ओपी), जिला धनबाद हैं।
अपराधियों से पूछताछ के दौरान तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर लूटे गए नकदी, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बरामद / जब्त सामग्री:-
1.लूटे गए ₹14,500/-
2.वादी का आधार कार्ड
3.अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल (पल्सर) नं. JH-10CQ-1336
छापामारी टीम के सदस्य:-
(1) पु०नि० श्री रवि कांत प्रसाद, पुलिस निरीक्षक, निरसा अंचल।
(2) पु०अ०नि० श्री नितेश कुमार मिश्रा, प्रभारी, कालूबथान ओ०पी० ।
(3) पु०अ०नि० श्री प्रभात रंजन राय प्रभारी, पंचेत ओ०पी०।