logo

मैट्रिक की 24 वाली परीक्षा 25 मार्च को और इंटर की 5 अप्रैल को 

JAC5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
JAC बोर्ड द्वारा आयोजित की गई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथियों में बदलाव हो गया है। दरअसल, 24 मार्च को होने वाली परीक्षा दूसरे दिन ली जाएगी। दरअसल, 24 मार्च को सरहुल है। उस दिन परीक्षा को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति थी। मैट्रिक की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 25 मार्च व इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल को होगी। 24 मार्च को मैट्रिक के गणित और इंटर के भू-विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन और मनोविज्ञान की परीक्षा होनी थी। यह परीक्षा 24 मार्च को दूसरी पाली में होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा पहली पाली में ही होगी। 

किस तरह से होगी परीक्षा

इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी कहा था कि सरहुल पर्व के दिन परीक्षा ना ली जाए। उन्होंने इसमें बदलाव की मांग की थी। झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक है। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः05 बजे होगी। परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित दोनों तरह से होंगे। जिसके लिए 40 अंक ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों का सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9ः45 से 11ः20 तक ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11ः25 से दोपहर 1ः05 तक चलेगा।वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। और शाम 5.20 बजे तक चलेगा। जैक की ओर से पहली बार परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। वहीं कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा समपन्न कराने को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है। वहीं जून के पहले सफ्ताह तक मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के परिणाम प्रकाशित करने की तैयारी जैक बोर्ड की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT