द फॉलोअप टीम, रांची:
शुक्रवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी। झारखंड औद्योगिक नीति में संशोधन को मंजूरी मिली। झारखंड पद एवं सेवा में रिक्तियों आरक्षण अधिनियम में संशोधन को मंजूरी मिली। बजट सत्र में हुए मैत्री मैच में व्यय को घटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। केतारी बागान में रेल ओबरब्रिज निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली।
इन मुख्य प्रस्तावों पर कैबिनेट की मंजूरी मिली
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत गुमला के लिए 123 करोड़, वंशीधर नगर के लिए 212 करोड़ की मंजूरी
केतारी बगान में रेल ओवरब्रिज के लिए 44 करोड़ की मंजूरी
सरायकेला-खरसावां में सड़क मार्ग के लिए 101 करोड़ की मंजूरी
राज्य की आईटी डेटा सेंटर की पॉलिसी का निर्धारण
बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 6 अरब 88 करोड़ 49 लाख की मंजूरी
नियोजन पदाधिकारी के स्वीकृत पद के लिए वेतन में संशोधन
विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के लिए 77 करोड़ की मंजूरी
लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को विधानसभा में पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी
विधानसभा में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर आयोग की सिफारिश को सभा सचिवालय को उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी