logo

महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का 2 दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन 23 अगस्त से

conference1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर शुक्रवार से 2 दिवसीय महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार से आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन डोरंडा के जैप-1 स्थित शौर्य सभागार में होगा, जिसमें झारखंड पुलिस की 200 महिला प्रतिनिधि हिस्सा लेंगी। सम्मेलन की थीम "महिला पुलिस, सेवा, सुरक्षा और सम्मान" है, जिसमें महिला पुलिस को कार्य स्थल पर होने वाली परेशानियों, आवश्यकताओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा। इसमें विशेष तौर पर महिला अधिकारियों की चुनौतियों, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी।  डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व तथा दिशा-निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य की पुलिस के सभी जिला और इकाई से आरक्षी, हवलदार, जमादार, दरोगा, इंस्पेक्टर, डीएसपी हिस्सा लेंगे। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि यह राज्य स्तरीय सम्मेलन एक खुला मंच होगा, जहां महिला पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं का खुलकर चर्चा करेंगी।

Tags - झारखंड न्यूज सम्मेलन Jharkhand News CM Hemant Soren Conference DGP Anurag Gupta