द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हाई स्कूल में 2 छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। क्लासरूम में आपसी रंजिश को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वे स्कूल पहुंचे। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 10वीं के छात्र सौरभ के रूप में हुई है।
बांस के डंडे से भी किया वार
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई छात्र मिलकर सौरभ को बेरहमी से पीट रहे हैं। यह घटना क्लास रूम के अंदर की है। छात्रों ने उस पर बांस के डंडे से भी कई बार वार किया। इसके बाद शिक्षकों ने इसकी जानकारी सौरभ के परिजनों को दी। परिजन ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गयी।
1 छात्र को किया गया गिरफ्तार
घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद छात्रों ने सौरभ को पीट दिया। उसके सिर पर बांस के डंडे से भी वार किया गया। घटना में छात्र ओम प्रकाश और प्रहलाद कुमार ने सौरभ पर हमला किया था। पुलिस ने ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।