द फॉलोअप डेस्कः
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में विषाक्त भोजन करने से 107 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी बच्चों को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में भर्ती कराया गया है। हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि सिद्धो-कान्हू मुर्मू मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के छात्रावास में मौजूद बच्चों को रात में खाना दिया गया था। भोजन के दौरान एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली। उसे देखते ही बच्चे उल्टी करने लगे। उसके बाद सबकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने 65 बच्चों को रामपुरहाट सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि 42 बच्चों को पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सभी बच्चे खतरे से बाहर
इस मामले में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के झा ने बताया कि अधिकांश बच्चों को उल्टी की शिकायत थी, जिन्हें समय पर दवा दी गयी है। कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने भोजन किया नहीं था और वे दूसरे बच्चो को देखकर उल्टी करने लगे थे। हालांकि पूरी मीडिकल टीम तैनात की गई थी ताकि किसी परिस्थिति से निपटा जा सके, लेकिन सभी बच्चे स्वस्थ हैं और किसी तरह खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से भोजन पकाने एवं उसे ढक कर रखने तथा भोजन देने से पहले उसकी जांच करने का निर्देश दिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N