द फॉलोअप डेस्क
बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें से कई डीएसपी को विशेष जांच अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। कुछ अधिकारियों की पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी कार्यालयों में की गई है। वहीं कई अधिकारियों को निगरानी विभाग और अपराध अनुसंधान विभाग में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।