द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के उच्च शिक्षण संस्थान को जल्द ही ई- समर्थ पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसमें राज्य के 10 स्टेट विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत के 65 सरकारी कॉलेज शामिल हैं। इस बात की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि ई- समर्थ पोर्टल से कार्य संस्कृति में सुधार होने के साथ ही एक क्लिक में विद्यार्थियों की संख्या, रिसर्च की अद्यतन स्थिति, शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटाबेस आसानी से मिल जाएगा। इस पोर्टल से जुड़ जाने के बाद सभी कार्य ई गवर्नेंस से संचालित होंगे।
नोडल पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति
इससे शैक्षणिक प्रबंधन वित्त एवं लेखा, यूजी-पीजी में एडमिशन को लेकर प्रवेश परीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना समेत अन्य माड्यूल पर ऑनलाइन कार्य किया जा सकेगा। ई-समर्थ पोर्टल के लिए राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नोडल पदाधिकारी विभाग, विवि और कॉलेज के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT