logo

11 गांवों से 118 आदिवासी परिवार बेदखल, कहा- इंसाफ न मिला तो करेंगे धर्म परिवर्तन

adiwasi0017.jpg

पूर्वी सिंहभूम

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के 11 गांवों में रहने वाले 118 आदिवासी परिवारों को ग्रामसभा के एकपक्षीय फैसले के तहत गांव से निष्काषित कर दिया गया है। इन परिवारों की जिंदगी अब दर-दर की ठोकरें खाते हुए कट रही है। प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन निष्कासित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया है — न उन्हें हुक्का-पानी मिल रहा है, न ही सरकारी योजनाओं का लाभ। धार्मिक स्थलों में प्रवेश तक पर रोक लगा दी गई है।

गुरुवार को पीड़ित परिवारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त से इंसाफ की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर जल्द पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुई तो वे धर्म परिवर्तन को मजबूर हो जाएंगे। सभी परिवार सरना धर्म के अनुयायी हैं और ग्रामसभा के मनमाने फैसले को नहीं मानने की वजह से इस कठोर सजा का शिकार हुए हैं।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest