द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले एक युवक को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम अखलाक आजम है, जो रांची के डोरंडा स्थित रहमत कॉलोनी में रहता था और ट्रैवल एजेंट का काम करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है, जिसका नाम अंसारुल मियां अंसारी है। वह नेपाल का रहने वाला है। दोनों पर आईएसआई के लिए काम करने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच एक विशेष अभियान चलाया था, जिसमें आईएसआई के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान अंसारुल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारतीय सेना से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे। पूछताछ में उसने अखलाक का नाम लिया, जिसके आधार पर रांची से अखलाक की गिरफ्तारी हुई।
पूछताछ में अंसारुल ने बताया कि वह पहले कतर में कैब ड्राइवर था। वहीं उसकी मुलाकात आईएसआई के एक हैंडलर से हुई, जिसने उसे पाकिस्तान बुलाया। वहां उसे प्रशिक्षण दिया गया और फिर नेपाल के रास्ते भारत भेजा गया। उसका मकसद देश के अलग-अलग हिस्सों में आईएसआई की गतिविधियों को अंजाम देना था। अंसारुल को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर एक सीडी में पाकिस्तान भेजनी थी। इस काम में अखलाक उसकी मदद कर रहा था। फिलहाल दोनों आरोपी तिहाड़ जेल में हैं और पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामला अब कोर्ट में है और जांच जारी है।