logo

54 करोड़ के कोयला फ्रॉड में फंसा दिया गरीब किसान को, बनारस GST ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस

GST009.jpg

हजारीबाग 
हजारीबाग जिले के हटिया निवासी एक गरीब किसान मुकेश कुमार सिंह के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर तीन फर्जी कंपनियों ने जीएसटी नंबर हासिल किया और 54 करोड़ रुपये के कोयला व्यापार में हेरफेर किया। अब इस घोटाले की गाज किसान पर गिरी है, जिसे जीएसटी विभाग ने 2 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस भेज दिया है। मुकेश कुमार के अनुसार, उन्हें यह नोटिस बनारस जीएसटी ऑफिस से शुक्रवार को मिला। जब उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी तो उन्होंने अपने मित्र रंजीत पाठक से मदद मांगी। जांच के बाद पता चला कि तीन फर्जी कंपनियों—गणेश इंटरप्राइजेज, शिवगंगा ट्रेडर्स और मां भककाली ट्रांसपोर्ट—ने उनके नाम पर जीएसटी नंबर हासिल किया और 54 करोड़ रुपये का कोयला बेचा। फर्जी ईमेल और फोन नंबर का इस्तेमाल कर यह धोखाधड़ी की गई। इन कंपनियों ने 2022-23 में 2 करोड़ और 2023-24 में 52 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन दिखाया।


आगे क्या होगा?
किसान मुकेश इस घटना से बेहद परेशान हैं। उनके परिवार की नींद उड़ गई है क्योंकि इतनी बड़ी राशि चुकाना उनके लिए असंभव है। विभागीय जांच में यह सामने आया है कि उनका आधार और अन्य दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर यह फर्जीवाड़ा किया गया। अब मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। फर्जी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest