logo

मधुपुर में लगा वीर मेला, मंत्री हफीजुल ने कहा- जीतपुर तसर भवन में जल्द शुरू होगा बुनाई का काम 

HAFIZUL0027.jpg

देवघर 

मधुपुर प्रखंड के पत्थरजोर पंचायत अंतर्गत जीतपुर गांव में 41वां वीर मेला का आयोजन मजदूर किसान समिति और नारी शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन, पर्यावरणविद् अरविंद और घनश्याम ने मुख्य रूप से शिरकत की। मंत्री हफीजुल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जीतपुर स्थित तसर भवन में जल्द ही बुनाई का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही सड़क, गार्डवाल और पुल-पुलिया का निर्माण कर क्षेत्र को सुदृढ़ किया जाएगा। किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि उनकी फसल बर्बाद न हो।


पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पर जोर
पर्यावरणविद् घनश्याम ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को पलायन रोकने के लिए खेती में रुचि बढ़ाने हेतु समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और जंगलों के संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही गई। पर्यावरणविद् अरविंद ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर बल देते हुए क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर शुरू करने और किसानों के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पलायन रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है।


अन्य योजनाएं और कार्यक्रम
क्रांतिकारी स्थल पर आवास और पानी की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई। मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गईं। साथ ही खेल-तमाशा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संथाली जतरा के आकर्षण ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया। मेला में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, पंकज पीयूष, राजेश तिवारी, शिवलाल किस्कू, सहदेव सिंह, झरी सिंह, टेकलाल सिंह, डोमन सिंह, जगदीश सिंह, फिरोज आलम, महताब अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस वीर मेले ने क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest