logo

आपकी योजना-आपकी सरकार : गढ़वा के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंचा सरकारी अमला, मंत्री मिथिलेश भी थे 

mithilesh.jpeg

गढ़वा 

झारखंड के गढ़वा, नागरी गांव में आपकी योजना-आपकी सरकार कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार इस गांव में सरकारी अमला पहुंचा है। कहा कि यह गांव पहले नक्सलियों को कब्जे में था। यहां नक्सली कभी जन अदालत लगाया करते थे। मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं और ऐसी बदली हैं कि यहां सरकार और सरकारी सुविधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसी ऐसी योजना जनता के लिए लागू की है, जिससे आज पिछड़े इलाकों के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंच रही हैं। 

अलग तेवर में दिखे मंत्री 
बता दें कि आज दूधवल पंचायत के नागारी गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस गांव में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि पूरे सरकारी तंत्र के साथ यहां पहुंचा था। कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का एक अलग ही तेवर देखने को मिला। उन्होंने जनता को झारखंड सरकार की योजनाओं को बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने पीएम आवास योजना में झारखंड की जनता को धोखा देने का काम किया है। इसीलिए राज्य की हेमंत सरकार ने आपलोगों के लिए नई योजना लॉन्च की है, अबुवा आवास। इसमें लाभुकों को दो लाख रूपये तक मिलेंगे। तीन कमरे का मकान बन सकेगा। 

जनता को योजनाओं से लाभान्वित किया

मंत्री ठाकुर ने मौके पर कई लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया। उन्होंने कहा की यह विपक्षी पार्टियों के लिए आइना है। क्योंकि सुदूरवर्ती गांव मे भी इतनी भीड़ है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था यहां कभी नक्सलियों का दरबार लगा करता था। लेकिन आज परिस्थिति ठीक उलट हो गई है। अब यहां पर सरकार का दरबार लग रहा है। लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम मे मंत्री ने स्टॉल का निरिक्षण भी किया।