द फॉलोअप डेस्कः
कोरोना महामारी के बाद एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दी है। जानकारी के मुताबिक इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति डांस करने लगता है। इस कारण इसका नाम डिंगा- डिंगा वायरस दिया गया है। बता दें कि यह वायरस युगांडा के बुंदीबुग्यो में फैला है। इस वायरस ने अब तक करीब 300 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इस बीमारी से पीड़ित लोग बहुत ज्यादा कांपने लगते हैं जिस वजह से लोगों को ऐसे लगता है कि वह नाच रहे हैं। उनका शरीर नियंत्रण खो देता है। जानकारी के मुताबिक यह रोग मुख्य रूप से महिलाओं और लड़कियों को अपनी चपेट में ले रहा है। राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अबतक किसी की जान नहीं गई है। आपको यह भी बता दें कि यह बीमारी अब तक रहस्मयी बनी हुई है,इसके कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है, फिल्हाल लैब में इस बीमारी के कारण की जांच हो रही है।
डिंगा-डिंगा के लक्षण
तेज बुखार
शरीर में तेज कंपन
कमजोरी
लगवाग्रस्त होने का एहसास
चलने में असमर्थ
डिंगा-डिंगा से बाचाव और इलाज
इस बीमारी का कारण अब तक नहीं पता है तो इस वजह से इसकी कोई दवाई और वैक्सीन भी नहीं है। फिल्हाल एंटी बायोटिक्स दवाएं देकर इसका इलाज किया जा रहा है, जिससे व्यक्ति एक हफ्ते में ठीक हो रहे हैं। इससे बचाव को लिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना ही बेहतर है। वहीं भारत में इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है