logo

म्यांमार में भीषण भूकंप से तबाही, 25 की मौत; थाईलैंड में 81 लोग मलबे में फंसे

BHUKAMP2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

म्यांमार, थाईलैंड समेत पांच देश आज भूकंप के तेज झटकों से कांप उठे। म्यांमार में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। इस आपदा में म्यांमार में 25 लोगों की जान चली गई, जिसमें मांडले में 20 और ताउंगू में 5 लोगों की मौत हुई। भूकंप के झटकों के बाद आए आफ्टरशॉक्स से दहशत का माहौल बना हुआ है, और कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। 
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के प्रभाव से एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और 81 लोग मलबे में दब गए। थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने जानकारी दी कि यह हादसा म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण हुआ। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और रेस्क्यू टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। भूकंप का केंद्र म्यांमार था, लेकिन इसके झटके बैंकॉक समेत कई इलाकों में महसूस किए गए। अधिकारियों ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।


थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने जारी किया आपातकालीन नंबर
भूकंप के बाद थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने बताया कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी कर रहा है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई के वाणिज्य दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करने की अपील की गई है। इमरजेंसी नंबर: +66 618819218 पर सहायता ली जा सकती है।
किन-किन देशों में महसूस हुए भूकंप के झटके?
शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए। इसके झटके थाईलैंड के अलावा भारत के मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों, बांग्लादेश और चीन के यूनान प्रांत में भी महसूस किए गए। बैंकॉक में तेज झटकों के कारण सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा, और मेट्रो एवं रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।


बैंकॉक में मेट्रो सेवा ठप, शेयर बाजार प्रभावित
बैंकॉक में भूकंप के कारण मेट्रो सेवा ठप कर दी गई। एक 30-मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में दब गए। थाईलैंड सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है और अस्थायी रूप से मेट्रो, रेलवे और हवाई सेवाएं बंद कर दी हैं। भूकंप के प्रभाव से थाईलैंड के शेयर बाजार (Stock Exchange of Thailand) में भी कारोबार रोक दिया गया है।
म्यांमार में 90 साल पुराना पुल ढहा, मस्जिद का हिस्सा गिरा
म्यांमार के मंडाले में स्थित 90 साल पुराना ऐतिहासिक 'अवा ब्रिज' इरावदी नदी में ढह गया। इसके अलावा, एक मस्जिद का हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। नायपीदाव समेत कई शहरों में इमारतों और सड़कों में दरारें आ गई हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में गिरी हुई इमारतें, सड़कों पर बिखरा मलबा और लोगों की अफरा-तफरी देखी जा सकती है।

Tags - Internationa। Internationa। News Big Internationa। News Breaking Internationa। News Country