logo

कियारा-सिद्धार्थ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साझा की जानकारी

456t46.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। शादी के 2 साल बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। यह न्यूज शेयर करते हुए कियारा ने एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनके और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं, जिन पर छोटे-छोटे सफेद रंग के शूज लटके हुए हैं। इस तस्वीर के साथ कियारा ने लिखा है, "हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है।" और फिर हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी डाला।सितारों ने दी कियारा-सिद्धार्थ को बधाई
वहीं, कियारा की इस खुशखबरी पर उनके फैंस और बॉलीवुड के तमाम सितारे उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद, नेहा धूपिया, करण जौहर, हुमा कुरैशी, गौहर खान जैसे कई सितारे उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। धर्मा मूवीज के अकाउंट से भी एक मजेदार कमेंट आया है, जिसमें लिखा गया, "परमानेंट बुकिंग? 3 लोगों के लिए कर देना प्लीज।" वहीं, नेहा धूपिया ने कियारा और सिद्धार्थ को बधाई देते हुए लिखा, "आप दोनों को मुबारक हो। बहुत सुंदर खबर सुनाई है।"

Tags - Bollywood Kiara Advani Siddharth Malhotra Entertainment News National News Latest News Breaking News