द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद और एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा कानूनी विवादों में घिर गए हैं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दातागंज कोतवाली में उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस केस में कंपनी के नौ अन्य अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी डीलर जितेंद्र सिंह ने 22 नवंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार का आरोप है कि कंपनी द्वारा लगातार धमकियों और एजेंसी लाइसेंस रद्द करने के दबाव के कारण जितेंद्र ने यह कदम उठाया। पहले पुलिस ने इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की थी, लेकिन मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग की। कोर्ट के आदेश के बाद निखिल नंदा समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
परिवार का आरोप - कंपनी ने बनाया मानसिक दबाव
मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जितेंद्र अपने ग्राहकों से फंसे हुए पैसों को लेकर परेशान था। इसके बावजूद निखिल नंदा और उनकी टीम लगातार उस पर दबाव डाल रही थी कि वह सेल बढ़ाए, नहीं तो उसकी एजेंसी बंद कर दी जाएगी। कहा, "मेरे भाई को बार-बार धमकाया जाता था, उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने खुदकुशी कर ली," - ज्ञानेंद्र सिंह। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, दातागंज की कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए निखिल नंदा और कंपनी के अन्य नौ अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद दातागंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निखिल नंदा कौन हैं?
निखिल नंदा बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। वह शोमैन राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं और उनकी शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है। उनके दो बच्चे हैं - नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा। उनकी कंपनी कृषि, कंस्ट्रक्शन और रेलवे उपकरणों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह देखना होगा कि जांच में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या निखिल नंदा व अन्य अधिकारियों पर कानूनी शिकंजा कसता है या नहीं।