द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान विवादों में घिर गयी हैं। होली पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गयी है। यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से खार थाने में दर्ज करायी है। रिपोर्ट्स के अनुसार फराह खान ने 20 फरवरी को प्रसारित 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में होली को 'छपरियों का त्योहार' बताया था।
शिकायत में कहा गया है कि 'छपरी' शब्द का इस्तेमाल अपमनाजनक तरीके से किया गया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा। हिंसुस्तानी भाऊ का कहना है कि फराह खान की टिप्पणी अशोभनीय और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली है।
वहीं वकील अली काशिफ खान देशमुख ने बताया कि उनके मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एक पवित्र त्योहार को लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग अनुचित है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। फराह खान की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अब देखना होगा कि इस पर फराह खान की क्या प्रतिक्रिया आती है और पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।