logo

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल पहुंचे पटना, फिल्म छावा का प्रमोशन करते हुए चखा लिट्टी-चोखा का स्वाद

ty5rty.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म छावा का प्रमोशन करने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने लिट्टी चोखा का स्वाद भी चखा। मिली जानकारी के अनुसार, विक्की ने पटना के तारामंडल के पास स्थित एक ठेले पर लिट्टी चोखा खाया, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, विक्की की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस कारण अभिनेता देशभर के विभिन्न शहरों में जाकर फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।

जानकारी हो कि विक्की कौशल शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म का प्रचार किया। इसके एक दिन पहले वे कोलकाता गए थे, जहां उन्होंने पीली टैक्सी में सवार हो फिल्म का प्रमोशन किया था। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। संभाजी महाराज पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके शौर्य, संघर्ष और बलिदान की कहानी दिखाई गई है। फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और अन्य संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने विवादित सीन को फिल्म से हटाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में विक्की के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। उनके फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Tags - Patna Bollywood Actor Vicky Kaushal Film Promotion Chhaava Entertainment News Latest News Breaking News