logo

महज 15 रुपये के विवाद में काटी महिला की नाक, उधार का था मामला

nose_cut_off.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के अररिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अररिया के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट में शुक्रवार शाम को महज 15 रुपये के लिए एक महिला की नाक काट दी गई। घटना के बाद खून से लथपथ घायल महिला को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाजरत है। इस मामले में घायल महिला की पहचान 25 वर्षीय बुलबुल खातून के रूप में की गई है। बुलबुल तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 के रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है। वहीं, घटना की शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद मामले की जांच हो रही है।उधार के 15 रुपये नहीं देने पर काटी नाक
उक्त घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बुलबुल को सामान लाने दुकान भेजा था। इसके लिए महिला जमशेद के दुकान पर गई। पहले से ही महिला के पास दुकानदार के 15 रुपये बकाया थे। ऐसे में सामान लेने गई महिला से जमशेद ने उधार के पैसे वापस मांगे और 15 रुपये तुरंत वापस नहीं करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मारपीट के बीच में जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा से बुलबुल की नाक पर वार कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई। इस घटना को लेकर घायल महिला के मामा इमरान राय और चाचा ताहिर ने बताया कि महज 15 रुपये बकाया नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।पीड़िता के बयान पर होगी आगे की कार्रवाई
जानकारी हो, इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी पिता-पुत्र फरार हो चुके थे। वहीं, घायल महिला को लेकर चिकित्सक ने कहा कि नाक काटने से बहुत खून बह गया है। फिलहाल, नाक ठीक करने के लिए इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इस मामले में फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा। फिर बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags - Crime News Woman injured Araria Bihar News Bihar latest News