logo

रील्स बनाने से रोका तो छात्र ने मां के साथ मिलकर शिक्षक को पीटा, यहां का है मामला 

REELS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के गया जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। टनकुप्पा प्रखंड के मुखदुमपुर गांव स्थित जनता उच्च विद्यालय में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपनी मां और दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना 10 जनवरी की है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी। इस दौरान 2 छात्र रील्स बनाने को लेकर आपस में लड़ने लगे। जब शिक्षक ने उन्हें डांटा और रोकने की कोशिश की, तो एक छात्र भड़क गया। उसने अपनी मां को स्कूल बुला लिया और दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक पर हमला कर दिया। 

शिक्षक गंभीर रूप से घायल
छात्र और उसकी मां ने शिक्षक को इतना पीटा कि उनका सिर फट गया और नाक पर गंभीर चोट आई। शिक्षक घायल होकर बेहोश हो गए। दूसरे शिक्षकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर इतने गुस्से में थे कि किसी की नहीं सुनी। किसी तरह उन्हें बचाया गया और उन्हें स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर गया के मगध मेडिकल कॉलेज और फिर पटना के आईजीआईएमएस में रेफऱ कर दिया गया। शिक्षक ने बताया, "अभी भी नाक से खून बह रहा है। डॉक्टर ने बात करने से मना किया है।"

मां-बेटे गए जेल
टनकुप्पा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक के बयान पर छात्र और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Gaya News Gaya Latest News Reels