logo

मौसम : बिहार में मौसम का मिजाज बदला ,मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट 

pre_monsoon_in_bihar__1591275275.jpg

पटना :
बिहार में लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है।मंगलवार की रात तेज हवाओं के साथ प्री मानसून ने अपना असर दिखाया। बिहार के 20 जिलों में कल तेज हवाओ के साथ बारिश की जानकारी हैं। तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। राजधानी पटना सहित 20 जिलों में तेज बारिश हुई हैं। उत्तर बिहार में तेज हवा के कारण पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़ने की सूचना है। 

 

मौसम विभाग ने जारी की 48 घंटो की चेतावनी 
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटो तक गरज और चमक के दौरान घर से बाहर न निकलने की अपील की है।मौसम को देखते हुए प्राकृतिक आपदा का अलर्ट जारी किया गया हैं। कल रात हुई तेज बारिश और हवा के कारण पटना के पटेल नगर,आशियाना ,राजीवनगर सहित दो दर्ज़न मोहल्लो की बिजली काटनी पड़ी। बिजली विभाग ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया।

 

बिहारवासियों को मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत 
मंगलवार को बिहार के डेहरी में सर्वाधिक तापमान 39. 8 डिग्री दर्ज़ किया गया।हवा की रफ़्तार 8 से 10 किमी प्रति घंटे दर्ज़ की गई। पड़ोसी राज्य झारखंड में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बिहार के कुछ स्थानों पर 24 से 48 घंटो में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।