द फॉलोअप डेस्क
पिछले कई दिनों की गर्मी के बाद बिहार का मौसम अब एक बार फिर खुशनुमा होने वाला है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है। हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कृषि कार्य के दौरान मौसम को लेकर सतर्क रहें। बारिश और हवा के कारण आम और लीची की फसल को नुकसान हो सकता है। खासकर इन फलों की मंजर को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे उत्पादन में गिरावट आने की संभावना है।
जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मधेपुरा और जमुई शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज गरज और ठनके के गिरने की संभावना भी जताई गई है। इन जिलों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
बिहार में हाल के दिनों में गर्मी का असर दिखा था, और फरवरी के अंतिम सप्ताह से मौसम में तल्खी बढ़ गई थी। मार्च के पहले सप्ताह में तेज हवा भी चलने लगी थी, जिससे लीची और गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा था। हालांकि अब पटना समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। किसानों को मौसम के मिजाज को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है, और आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।