logo

देवर के साथ चल रहा था अफेयर, सच्चाई छिपाने के लिए कर दी 2 बेटियों और भांजे की हत्या

murder12.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लव अफेयर के चलते एक महिला ने अपनी 2 मासूम बेटियों और भांजे की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया।

अवैध संबंध के चलते हुआ खून
आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसके अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे। एक दिन जब वह देवर के साथ थी, तभी उसका भांजा उन्हें देख लिया। सच्चाई छिपाने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले भांजे की हत्या कर दी। बाद में दोनों को लगा कि बेटियां भी यह बात बता सकती हैं, तो उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की भी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने नंदोसी के पास जाकर बताया कि घर में उनके बेटे और 2 अन्य लोगों की लाश पड़ी है। यह सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

आरोपी महिला और प्रेमी गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि महिला का देवर के साथ अवैध संबंध था, जिसे उसके भांजे ने देख लिया था। सबूत मिटाने के लिए महिला और उसके प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अमौर थाना प्रभारी विकास ने बताया, "सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।"


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Triple Murder Affair