द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधुबनी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां के झंझारपुर शहर में शुक्रवार को दिन दहाड़े सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर एक जेल कर्मचारी की हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसमें मृतक का नाम अभिरंजन बताया जा रहा है। इस घटना में बेलगाम अपराधियों ने मृतक को मुख्य सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी है। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सरेआम-दिनदहाड़े अंजाम दिये गये इस वारदात से जेल प्रशासन से लेकर शहर के लोग तक सदमे में हैं। अब तक हत्या का कारण नहीं पता चल सका है। आग की तरह फैली जेलकर्मी की हत्या की खबर
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है, जो झंझारपुर नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के घर से कुछ दूरी पर ही घटी। उनके पति बबलू शर्मा ने बदमाशों की गोली से घायल अभिरंजन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की। जेल कर्मी के सरेआम हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा होने लगे। आक्रोशित लोगों ने मृत अभिरंजन के शव को स्ट्रेचर पर लादा और पैदल चलते हुए अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर घटनास्थल तक पहुंचे। फिर रोड जाम कर दिया।
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर SDPO पवन कुमार झंझारपुर थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार और पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन लोगों के आक्रोश के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद SDM कुमार गौरव भी आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे। वहीं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने आने में देर की। अगर पुलिस समय से आ जाती, तो CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों को पकड़ा जा सकता था।झंझारपुर जेल में ऑपरेटर था मृतक
बता दें कि इस वारदात में जान गंवाने वाला अभिरंजन कुमार, झंझारपुर जेल में ऑपरेटर था। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह काफी मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। लोकल होने के कारण उसकी स्थानीय लोगों से भी अच्छी जान-पहचान थी। किसी से उसकी दुश्मनी नहीं हो सकती है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद से अभिरंजन के परिवार वाले फूट-फूटकर रो रहे हैं।
सड़क पर दौड़ाकर की हत्या, पुलिस पर उठे सवाल
इस मामले में बताया गया कि अपराधियों ने अभिरंजन को टारगेट कर गोली मारी। वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेलकर्मी की हत्या करने 2 अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए थे। अपराधियों ने अचानक अभिरंजन पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी उंगली में गोली लग गई। इस कारण वह बाइक से गिर गया और बबलू शर्मा के घर की ओर भागा। लेकिन करीब 100 मीटर दूर स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर के पास दूसरा अपराधी अभिरंजन का पीछा करते हुए पहुंचा। उसने अभिरंजन पर फिर फायरिंग की और फरार हो गया। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस भयावह घटना के बाद से झंझारपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।