logo

पत्नी की बेवफाई से परेशान पति पहुंचा कोर्ट, लगाई न्याय की गुहार; पुलिस ने लिया एक्शन

4810.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार में पत्नी की बेवफाई और प्रताड़ना से परेशान पति ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में बरारी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले पति ने अपनी पत्नी पर दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में रहने और घर से गहने व कैश चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रताड़ित पति ने कोर्ट से दोनों बच्चों की कस्टडी दिलाने के लिए प्रार्थना की है। वहीं, मामला कोर्ट तक पहुंचने के बाद कटिहार पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

क्या है पीड़ित पति का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार के जगदीशपुर के प्रीतम शाह की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व भागलपुर की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी। इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं। लेकिन पति प्रीतम ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह जब काम पर बाहर जाते थे,  तो पत्नी उनके पीठ पीछे दूसरे शख्स के साथ आशिकी करती थी। वह कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद अकसर मायके चली जाया करती थी। वहीं, जब प्रीतम उसे मायके लाने जाते थे, तो पत्नी पूजा आशिक के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट करती थी।पति के साथ की मारपीट
प्रीतम ने बताया कि उक्त मामले को लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए पंचायत बैठाई गयी। लेकिन लोगों के काफी समझाने के बाद भी पत्नी का रवैया नहीं बदला। उसने पति के पीठ पीछे प्रेमी से रिश्ता कायम रखा। वहीं, करीब 8 माह पहले पत्नी मायके से ससुराल पहुंची। फिर लगभग 2 महीने ससुराल में रहने के बाद वह घर में रखे पैसे और गहने लेकर फरार हो गई। इस मामले में प्रीतम ने बताया कि जब वह पूजा को लेने उसके मायके पहुंचे तो सास, ससुर, साला और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। 

वहीं, पत्नी की बेवफाई से परेशान और प्रताड़ित प्रीतम ने अंतिम में न्यायालय का सहारा लिया। प्रीतम की न्यायालय से गुहार है कि वह अपनी बेवफा पत्नी से केवल दोनों बच्चों को वापस लेना चाहते हैं। साथ ही इस मामले में वह प्रशासन से सहयोग करने की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। उक्त मामले पर थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने कहा कि जगदीशपुर के प्रीतम साह से संबंधित मामले की जानकारी मौखिक रुप से मिली है। उनके बयान को लेकर इस मामले में जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी, वह किया जाएगा।

Tags - Crime News Illicit Relationship Katihar Bihar News Breaking News