logo

बिहार में ट्रिपल मर्डर, सनकी आशिक ने पहले बाप-बेटी को मारी गोली; फिर खुद भी की आत्महत्या

tripal_murder.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के भेजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक सिरफिरे युवक ने एक युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है। घटना आरा रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर हुई। मृतकों की पहचान अनिल सिंह और उनकी बेटी आयुषी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं आत्महत्या करने वाले युवक का नाम 20 वर्षीय अमन कुमार था। तीनों मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। 

पुलिस के अनुसार अमन कुमार आयुषी से एकतरफा प्रेम करता था। मंगलवार को जब आयुषी अपने किसी करीबी के साथ दिल्ली जाने वाली थी, तब अमन स्टेशन पहुंचा और ओवरब्रिज पर गोलीबारी कर दी। उसने पहले आयुषी और उसके पिता अनिल सिंह की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। 

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी भोजपुर, नवादा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी लग रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Triple Murder Crazy Lover Shot Father-Daughter

Trending Now