logo

बिहार : बिहार में 85 लाख कार्डधारियों का मुफ्त होगा इलाज, सीएम नीतीश कुमार ने दिया तोहफा

WhatsApp_Image_2022-03-08_at_14_51_512.jpeg

बिहार में राशन कार्डधारियों का इलाज मुफ्त होगा। राज्य में करीबन 85 लाख राशन कार्डधारियों को योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य़ मंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई। कार्डधारी परिवारों का प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। हालांकि राज्य में साढ़े 5 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा था। अब राज्य में करीबन 85 लाख राशन कार्डधारी है, जिन्हें लाभ मिलेगा। 

सीएम नीतीश कुमार का तोहफा
अप्रैल में शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 से यह सुविधा राशन कार्डधारियों को मिलना शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य़ मंत्री ने कहा की राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह एक और बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के 1 करोड़ 9 लाख परिवार के सदस्यों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी ।

85 लाख कार्डधारियों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन लाभार्थियों की सूची में राज्य के 85 लाख राशन कार्डधारी परिवार बाहर थे, जिन्हें आयुष्मान योजना की तर्ज पर ही चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।