द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोइलवर-छपरा मार्ग पर जाम में फंसे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। इस घटना में ट्रेलर पर सवार ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात 2 बजे को जमालपुर-कोल्हरामपुर गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, हाइवे पर बालू लदे ट्रकों के कारण जाम लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस ट्रेलर में आग लगी, वह भी जाम में फंसा हुआ था। घटना के समय ड्राइवर और खलासी गाड़ी के अंदर सो रहे थे। ऐसे में उन्हें आग लगने की जानकारी नहीं मिल पायी, इस कारण दोनों आग में झुलस गए। इससे उनकी मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि ट्रक जगदीशपुर का है। घटना में जान गंवाने वाले ड्राइवर की पहचान पीरो थाना इलाके के भुलकुआं के रहने वाले भीम सिंह के रूप में की गई है। साथ ही मृतक खलासी सरैया का हने वाला है। जानकारी मिली है कि इस सड़क पर अकसर बालू लदे ट्रकों की आवाजाही के कारण जाम लगा रहता है।
बुरी तरह जला ट्रक
वहीं, घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा काफी भयावह था, जिसमें आग लगने के कारण ट्रक बुरी तरह जल गया। इससे ट्रक के अंदर सो रहे ड्राइवर और खलासी पूरी तरह जल गए। इस घटना में उनका केवल कंकाल ही बच पाया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।