logo

बिहार में इस व्यक्ति ने कर दिया कमाल,5 फीट चौड़ी जमीन में खड़ी कर दी 6 मंजिला मकान 

मनीजला.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सहरसा के निवासी अमित यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून से एक ऐसा अनोखा काम किया है,जो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमित ने मात्र 5 फीट चौड़ी और 80 फीट लंबी जमीन पर एक 6 मंजिला इमारत खड़ी कर दी है,जो लोगों  के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। इस इमारत को खासतौर पर रोजगार के लिए बनाया गया है,और अमित ने इसमें कपड़े का शोरूम भी खोला है।

मकान बना सेल्फ़ी प्वाइंट
 ये अनोखा मकान सहरसा के बैजनाथपुर स्थित सबेला इलाके में स्थित है। इसकी अनोखी संरचना के कारण लोग इसे “एफील टावर” के नाम से पुकारते है। शहर और आसपास के लोग इस इमारत को देखने के लिए आते हैं और इसे एक सेल्फी प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. महज 5 फीट चौड़ी जमीन पर बने इस मकान को देख हर कोई हैरान रह जाता है।

बिना इंजीनियर  के बना है मकान 

अमित यादव ने इस मकान को बनाने में किसी पेशेवर इंजीनियर की मदद नहीं ली।  अमित ने खुद बताया कि उन्होंने खुद मकान का नक्शा तैयार किया  और स्थानीय मजदूरों की मदद से इसे बनाया। इस अनोखी इमारत की लागत लगभग 90 लाख रुपए है। अमित ने यह मकान कोरोना महामारी के दौरान बनाना शुरू किया था,और लगभग एक साल में यह तैयार हो गया।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSHOMEEFILTOWERBIHARPOST