द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां जिले के शेरघाटी शहर में मंगलवार शाम बम विस्फोट की घटना में 2 बच्चे घायल हो गए। घटना रमना मोहल्ले की संकरी गली में मो. मंसूर के घर की है, जो पेशे से राज मिस्त्री है। वहीं, हादसे में जख्मी हुए दोनों बच्चों की पहचान मंसूर राज मिस्त्री के 11 वर्षीय बेटे नूरैन और पड़ोस में ही रहने वाले एक 9 वर्षीय बच्चे अयान के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि घायल बच्चों को शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, घटनास्थल पर बम धमाके के निशान और खून के धब्बे मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी के ASP शैलेंद्र कुमार सिंह और थानेदार अजीत कुमार ने मामले की जांच शुरु कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने की टीम आने सा पहले हादसे वाली जगह की घेराबंदी कर दी।पुलिस कर रही जांच- छत पर कहां से आया बम
बता दें कि मामले को लेकर पुलिस घर के लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि हादसे के समय छत पर सिर्फ दोनों बच्चे मौजूद थे, जो घायल हुए। लेकिन पुलिस इस बात को लेकर छानबीन कर रही है कि छत पर बम कहां से आया। घटना के संबंध में पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने कहा कि हादसे के वक्त वह अपने घर की छत पर मौजूद थी, तभी उसे महसूस हुआ कि कोई चीज अचानक छत पर गिरी और धमाका हो गया। वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाने वाले युवक ने बताया कि तेज धमाके के बाद बच्चों के रोने की आवाज आयी। यहा आवाज सुनकर वो छत पर गए, तो देखा कि बच्चे खून से लथपथ हालत में छटपटा रहे थे।