द फॉलोअप डेस्क
विधानसभा चुनाव 2025 को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल के चुनाव में मतदान की रियल टाइम और लाइव मॉनीटरिंग सीधे राज्य मुख्यालय और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इस दिशा में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य के करीब 39 हजार बूथों से मतदान का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मतदान के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के तहत इसे लागू किया जाएगा। राज्यभर के 17.7 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि बूथ पर अनुकूल माहौल के चलते वे मतदान करते हैं।
मतदान के दिन बूथ की मॉनीटरिंग के लिए कैमरे लगाए जाएंगे, जिनका कनेक्शन इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इस कैमरे के माध्यम से बूथ पर होने वाली हर गतिविधि का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे चुनाव की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ देखा जा सकेगा।