logo

अपहरण के बाद युवक को मारी गोली, फिर कराया इलाज; अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम 

film3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के  सिवान में गोलीबारी हुई है। अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र के मलेशरी चौक निवासी विक्की कुमार को गोली मारी है। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। 
घायल विक्की कुमार पटवा अपने भाई के साथ जमीन का काम करता है। उसने आरोप लगाया है कि रात में शहर के जेपी चौक से जीवन यादव नामक शख्स ने उसका अपहरण कर लिया था। वह अपने स्थान पर ले जाकर मुझे गोली मार दी। यही नहीं हालत नाजुक देखते हुए आनन फानन में उसने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी करा दिया। वहीं, सुबह होते-होते अपने गुर्गों से मुझे मेर घर भी भिजवा दिया। 

वहीं, घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस और एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने कहा कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। विक्की कुमार पटवा के भाई ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

Tags - Biharbiharnewsbiharpostfilmystylekidnaplatestnews