द फॉलोअप डेस्क
बिहार में एक ट्रेन को घंटों को रुकना पड़ा। इसके पीछे की वजह सुन कर आप भी चौंक जाएंगे। बीते रात पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्स्प्रेस ट्रेन के इंजन में गेहूंमन सांप निकला, जिससे लोको पायलट भी घड़बड़ा गए। नाग देवता को देखकर लोको पायलट का पसीना छूटने लगा और वो ट्रेन ने छोड़कर वहां से भाग निकले।
सांप मिलने की सूचना तुरंत स्टेशन प्रबंधन को दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंच कर उन्होंने काफी देर सांप को निकलने की कोशिश करते रहे। हालांकि सांप इंजन से बाहर निकलने को तैयार ही नहीं था। इस दौरान यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंजन के सामने जमा हो गई। काफी देर यात्रियों में हलचल का माहौल रहा। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन के द्वारा ट्रेन को लगभग 2 घंटे बाद तारेगना रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ाया गया। लोको पायलट का कहना है कि पटना से बरकाकाना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उसके बाद जैसे ही ट्रेन खुलने वाली थी, तो हॉर्न बजाया गया। तभी लोको पायलट की नजर इंजेन में बैठे सांप पर गई। सांप देख लोको पायलट घबरा गया और इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। लगभग 2 घंटे तक रेलवे के टेकनीशियन सांप को बाहर निकालने के लिए मशक्त करते रहे। वहीं सांप के निकलने के बाद तारेगना स्टेशन से पलामु एक्सप्रेस को रवाना किया गया।