logo

पटना : बिहारवासियों को रूला रही है CNG और PNG की कीमत, बेतहाशा हुई वृद्धि

984089-cng-png-delhi.jpg

पटना: 

आम लोगों पर महंगाई की मार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां एक तरफ घरेलू गैस की कीमतों की बढ़ोतरी  के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं तो वहीं दूसरी ओर सीएनजी और पीएनजी की भी कीमत लगातार बढ़ रही है। सिर्फ मई महीने की बात करें तो इस महीने सीएनजी और पीएनजी के 2 बार दाम बढ़ाए गए हैं। 

पटना में सीएनजी की कीमतों में लगी आग
सीएनजी की कीमत पटना में 84 रुपये प्रति किलो पार कर गई है जबकि पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस भी लगभग 62 रुपए प्रति एससीएम होने को है। पिछले दिनों पटना में सीएनजी की कीमत में 2.50 रूपये प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है जिसके बाद सीएनजी की कीमत 84.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

 

कीमतों में बढ़ोतरी से हलकान हैं लोग
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर अगर एक बार नजर डालें तो पिछले 5 महीने में सीएनजी की कीमतों में 14.5 रुपये की बढ़ोतरी हो हुई है जबकि पीएनजी में 14 रुपये ज्यादा महंगा हो गया है। 1 फरवरी 2022 को सीएनजी 69.96 रुपए था वहीं 1 अप्रैल को बढ़कर 72.96 रुपये हो गया। 1 फरवरी के ठीक 15 दिन के बाद एक बार फिर से 16 अप्रैल को सीएनजी में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई और कीमत 77.6 जा पहुंचा। 1 मई को फिर से कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कीमत 81.96 रुपये जा पहुंचा जबकि 16 मई को ढाई रुपये की बढ़ोतरी सीएनजी में हुई और कीमत 84.4 रुपए प्रति किलो हो गया है। 

 

1 फरवरी को पीएनजी कीमत 37.87 रुपये थी 
पीएनजी की बात करें तो 1 फरवरी को पीएनजी कीमत 37.87 रुपय थी जो 1 अप्रैल को बढ़कर 39.87 रुपये हुई। 15 दिन के बाद 16 अप्रैल को पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की बढ़ोतरी फिर की गई और 44.87 रुपए का भाव पहुंच गया। अगर मई की बात करें तो 1 मई को फिर से ₹5 दाम बढ़ाए गए और कीमत 49.87 रुपए आ पहुंचा वहीं 16 मई को 2 रुपये दाम बढ़ने के बाद फिलहाल 51.87 रुपये हो गई है।