logo

बहस करते हुए वकील को पड़ा दिल का दौरा, कोर्ट में ही तोड़ा दम

हार्ट.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के बक्सर में स्थानीय जिला न्यायालय में मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता की न्यायाधीश के सामने ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इससे पहले न्यायालय कक्ष में उनके अचानक गिरते ही उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई। खुद न्यायाधीश ने अपनी कुर्सी से उतरकर उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की। उन्हें न्यायाधीश की की निजी गाड़ी से तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया,लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 
दोपहर में बिगड़ी थी तबियत 
जिले के बभनी गांव के निवासी अधिवक्ता सुरेन्द्र तिवारी एक केस के सिलसिले में जिला और अपर सत्र न्यायाधीश दशम राकेश कुमार के न्यायालय में बहस कर रहे थे। दोपहर लगभग 11:35 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। न्यायाधीश ने खुद तत्पर होकर तुरंत डॉक्टर को बुलाया और तब तक अधिवक्ता की मदद में जुट गए। इधर न्यायालय में पदस्थापित चिकित्सक ने उनका प्रारम्भिक इलाज और सीपीआर भी किया,लेकिन उनको होश नहीं आ सका। इसके बाद तत्काल उन्हें सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags - BIHARNEWSBIHARBIHARPOSTBIHARUPDATECIVILCOURT