logo

दिवाली से पहले बुझ गया घर का चिराग, नदी में डूबने से 2 बच्चों समेत एक किशोरी की मौत 

डुबना1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के नालंदा में छोटी दीपावली के दिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। दिवाली के दिन 3 घरों का चिराग बुझ गया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल गेट के सामने स्थित छठ घाट का है। जहां तालाब में पैसा चुनने के दौरान दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई,जबकि एक बच्ची की मोहद्दीनपुर गाँव के गोईठवा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडे के 9 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और अम्बेर मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और मोहद्दीनपुर गाँव निवासी की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल हैं। घटना के संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के तहत तालाब का जीर्णोद्धार कराया है,लेकिन लेवल को नहीं मिलाया गया। जिसके कारण तालाब में कहीं गहराई ज्यादा है, कहीं कम। ऐसे में यह तालाब खतरनाक हो गया है।  
वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि आदित्य कुमार और शुभम कुमार दोस्तों के साथ टिकुलीपुर स्थित तालाब के पास गए थे। जहां पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर गए,जिसके कारण वह गहरे पानी में चले गए। दूसरे साथियों ने डूबने का शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, मृतका काजल कुमारी सहेली के साथ शौच करने गई तो पैर फिसलने से गोईठवा नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को बाहर निकाल गया। सभी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। बिहारशरीफ सीओ प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल पहुंच मृतक के आश्रितों को तत्काल 20-20 हजार की सहायता राशि सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags - Biharbiharnews crimepostbiharnewscrimenewsriver