द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी ने मंगलवार सुबह "जय हनुमान" लिखते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए यह खुशखबरी साझा की।
इस शुभ अवसर पर अस्पताल में बधाई देने वालों का तांता लग गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अस्पताल पहुंचीं और तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव और पूरे लालू परिवार को बधाई दी।
ममता बनर्जी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की और लालू प्रशाद यादव को कहा, "बहुत-बहुत बधाई हो... तबीयत का ख्याल रखना। यह बच्चा शुभकामना लेकर आया है, परिवार में सुख-शांति बनी रहे।"
उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राजश्री दोनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं हैं। "राजश्री पिछले नौ महीने से कोलकाता में थीं और कल रात उन्होंने मुझे संदेश भेजा था कि सुबह बेबी होने वाला है, तो मैं आज मिलने आ गई," ममता ने मीडिया से कहा।
इसके अलावा ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट करते हुए लिखा, "तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद।"
उन्होंने आगे लिखा, "माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, यह जानकर खुशी हुई। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने, यही मेरी कामना है।"
एक बेटी के बाद अब तेजस्वी यादव बेटे के पिता बने हैं। लालू परिवार में यह पहला पोता है, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।