द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। इस पारिवारिक खुशी के मौके पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी बधाई दी है। हालांकि पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके तेज प्रताप इस जश्न में शामिल नहीं हैं। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी और उनके बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।”
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव की कथित दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके साथ ही यह भी साफ किया गया था कि तेज प्रताप अब पार्टी और परिवार दोनों से बाहर रहेंगे।
ऐसे में तेज प्रताप यादव द्वारा भतीजे के जन्म पर दी गई यह बधाई न केवल एक पारिवारिक भावुकता का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सार्वजनिक दूरी के बावजूद पारिवारिक रिश्तों की डोर पूरी तरह टूटी नहीं है।
बताते चले की 27 मई 2025 की सुबह तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक बेटे को जन्म दिया। यह तेजस्वी और राजश्री की दूसरी संतान है। इससे पहले मार्च 2023 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया था। बेटे के आगमन की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने फेसबुक और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”