logo

9वीं कक्षा की छात्रा को भगाकर ले जा रहा था शिक्षक, आया पुलिस की गिरफ्त में; यहां का है मामला 

arrested2.jpg

पटना 
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अरेराज के मलाही थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर 9वीं कक्षा की छात्रा को बहलाने-फुसलाने और भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार शिक्षक पटना जिले का निवासी है। मलाही थाना प्रभारी शिवशर्या सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार सुबह आरोपी शिक्षक स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा को लेकर फरार हो गया था। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शिक्षक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कूल के पास ही रह रहा था। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा का बयान भी दर्ज किया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।


गौरतलब है कि ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। पिछले साल अक्टूबर में बेगूसराय जिले के एक सरकारी स्कूल में एक बीपीएससी शिक्षक पर 8वीं कक्षा की छात्रा और शिक्षिका के साथ अनुचित संबंध रखने का आरोप लगा था। तब स्थानीय लोगों ने शिक्षक की पिटाई भी की थी। ऐसे मामलों से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Tags - Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi