logo

शिक्षक स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, जानिए किस कारण के मिले सर्वाधिक आवेदन 

bihar9.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक  शिक्षक स्थानांतरण के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तबादले के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कुल 190332 आवेदन मिले हैं। इसमें सर्वाधिक आवेदन शिक्षकों ने अपने घर और पदस्थापित विद्यालय की दूरी के आधार पर किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 162167 हैं, जो अपने घर के नजदीक के विद्यालय में पदस्थापन चाहते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर शिक्षकों ने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 16356 है। ये शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के स्थान के आसपास विद्यालयों में पोस्टिंग चाहते हैं। गंभीर बीमारियां और दिव्यांगता के आधार भी कई आवेदन मिले हैं। 
5 दिनों में मिले इतने आवेदन 
स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई लेकिन अंतिम पांच दिनों में ही 1.30 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 10 दिसंबर तक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60205 थी लेकिन 15 दिसंबर को आवेदन की आखिरी तारीख तक आवेदन की संख्या बढ़कर 190332 हो गई। 
किस आधार पर मिले कितने आवेदन 
स्थानांतरण के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर शिक्षकों को आवेदन करना था। 760 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है। 2579 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए तबादले का आवेदन किया है। 5575 शिक्षकों ने अपने विशेष योग्यजन होने के आधार पर तबादले का आवेदन किया है। 1557 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया है।
इन्हें दी जा रही प्राथमिकी 
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का कहना है कि ठंड की छुट्टी के बाद जब 1 जनवरी को स्कूल खुले तो शिक्षक नई जगह पर अपने विद्यालय में योगदान कर लें ताकि पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी, जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग हैं। इसके साथ ही जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा। 


 

Tags - Biharbiharnewseducationsystembiharteacherteachertransfer