logo

मैट्रिक परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने पर छात्र पर चाकू से हमला, एग्जाम सेंटर के बाहर ही दिया घटना को अंजाम 

KNIFE1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के छपरा में मैट्रिक परीक्षा में नकल करने न देने पर एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। शनिवार को एक परीक्षा केंद्र पर 2 छात्रों के बीच विवाद इतान बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के केसी कॉलेज परीक्षा केंद्र की है। बताया जा रहा है कि पहले की परीक्षा के दौरान कॉपी नहीं दिखाने को लेकर दोनों छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के चलते शनिवार को एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौक पर पहुंचकर घायल छात्र को पहले पीएचसी रिविलगंज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। 

रिविलगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल छात्र का बयान दर्ज कर लिया गया है और हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सारण एसपी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Chapra News Matriculation Exam Attack on Student