logo

बिहार बजट सत्र : इसराइल मंसूरी को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा, सीएम ने मंत्री को बुलाया चैंबर

isreal.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) का आज दूसरा दिन है। आज बिहार का बजट पेश किया जाएगा। दूसरा दिन की कार्यवाही हंगामा जारी है। विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष ने सरकार को राज्य में बढ़ते अपराध और लचर व्यवस्था को लेकर घेरा। इसके साथ ही भाजपा विधायकों ने मंत्री इसराइल मंसूरी (Minister Israel Mansouri) के इस्तीफे के मांग को लेकर भी विधानसभा में जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह कहते थे कि अपराधी को संरक्षण नहीं देते, लेकिन दागी मंत्री मंसूरी को बचा रहे हैं।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अंसारी को किया तलब
मंत्री अंसारी को बरखास्त करने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर होने के बाद भाजपा के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान भाजपा सदस्यों के हाथ बैनर-पोस्टर देख अध्यक्ष ने आपत्ति जतायी। इसके बाद मार्शल को पोस्टर लेने का निर्देश दिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड की जांच करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। अगर कुछ शिकायत आयी है तो उसकी जांच करायी जायेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बजट सत्र 2 बजे तक स्थागीत कर दी गई है। सदन से निकलते ही नीतीश कुमार के इजराइल मंसूरी को तलब किया। इस दौरान तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद रहे। माना जा रहा है कि सीएम उनसे मुजफ्फरपुर कांड की जांच को लेकर विवरण ले रहे हैं।


9 फरवरी को हुई थी युवक की हत्या

दरअसल, मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी 2023 को कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या हुई थी। आरोप है कि मंत्री इसरायल मंसूरी ने हत्या की साजिश रची थी। हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है। इसमें मंत्री इसरायल मंसूरी पर लगे गंभीर आरोप के बाद सदन में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया। अंततः सीएम नीतीश भी विजय सिन्हा की मांग के आगे झुके और उन्होंने मंत्री के खिलाफ जांच कराने की बात कही।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT