logo

बिहार के 500 पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन, FIR दर्ज; ये निर्देश दिया गया

bihar_policeee.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस में अब लापरवाही करने वाले जवानों के लिए कड़ी सजा का रास्ता खोल दिया गया है। वरीय अधिकारियों की हालिया बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब जो पुलिसकर्मी अपने काम में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सीधे FIR दर्ज किया जाएगा। इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस विभाग में सुधार होगा। साथ ही कर्तव्यों में सख्ती आएगी। इस बैठक के बाद लगभग 500 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज होने की संभावना है। यह बैठक पटना SSP अवकाश कुमार की अगुवाई में हुई, जिसमें जिले के थानाध्यक्ष, SDPO और SP समेत सभी सिटी SP भी शामिल हुए। इस मीटिंग में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के थानेदारों और SDPO ने मिलकर मामलों की समीक्षा की। वहीं, SSP अवकाश कुमार ने पाया कि कई मामले लंबित हैं, क्योंकि संबंधित जांच अधिकारियों (IO) का तबादला हो चुका था। लेकिन केस को हैंडओवर नहीं किया गया। इसके कारण पटना में करीब 500 IO की सूची बनाकर उन्हें गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। 

इसके साथ ही मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थानों में मालखाना का प्रभार ऐसे अधिकारियों के पास है, जिनका तबादला हो चुका है। इस कारण मालखाना का रख-रखाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा था। SSP ने निर्देश दिया कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें या फिर किसी अन्य पुलिस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपें। इसके अलावा पटना जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित पड़े हुए थे, जिनका वारंट कोर्ट द्वारा जारी किया जा चुका था। SSP ने थानाध्यक्षों को 7 दिनों में इन वारंटों को तामील करने का आदेश दिया है और इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी उन्हें देना होगा। 

Tags - Bihar Police FIR Registered Against 500 Policemen Bihar News Latest News Breaking News