logo

समस्तीपुर में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय-हॉस्पिटल का लोकार्पण, नीतीश-तेजस्वी ने दिया यह संदेश

ram_janki.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आज समस्तीपुर के सरायरंजन में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये अस्पताल प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और उचित प्रबंधन की बदौलत स्वास्थ्य सुविधा, सेवा और चिकित्सीय व्यवस्था के लिए प्रभावी आधारभूत संरचना का निरंतर विकास हो रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) से इसकी जानकारी दी।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे विपक्षी नेता
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में INDIA अलायंस के तरफ से कोई शामिल नहीं होगा लेकिन, इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने ये बताने का भरपूर प्रयास किया है कि राम में उनकी भी आस्था है। इस बाबत समस्तीपुर में हुए अस्पताल लोकार्पण का नाम श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रखा गया।


आरजेडी और जेडीयू के बीच सब ठीक है
बीते दिनों बिहार से ऐसी खबर आ रही थी कि जदयू और राजद के बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बीच नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के कयास लग रहे थे। दरअसल, गृहमंत्री ने कहा था कि यदि प्रस्ताव आएगा तो हम विचार करेंगे। अटकलों के बीच बाद लालू यादव और तेजस् यादव, नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि, इस अस्पताल के लोकार्पण में दोनों पार्टी के दिग्गज नेता एक साथ मौजूद थे। इससे तो यही कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में सब ठीक है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\