logo

नालंदा में स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत; आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग 

busssss2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई। राजगीर- बिहारशरीफ दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार के पास का यह मामला है। यहां एक स्कूली छात्रा को बस ने रौंद दिया। छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि दो अन्य छात्रा बाल-बाल बच गयीं। छात्रा की मौत के बाद शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर तैनात है और लोगों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है।


छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को फूंका
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके में एक यात्री बस ने छात्रा को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतका की पहचान जिले के कमदारगंज गांव के रहने वाले सगुन यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी (उम्र 14 साल) के रूप में हुई है। छात्रा की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा है। लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और बस को घेर लिया। गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। वहीं चालक को बुरी तरह पीट दिया। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त छात्र कामदारगंज से ट्यूशन पढ़ने दीपनगर जा रही थी। इसी दौरान दीपनगर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने रौंद दिया।


बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। वहीं बड़े बवाल को देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस जवानों को मौके पर बुलाया गया। सदर डीएसपी, बीडीओ, बिहारशरीफ दीपनगर थाना, नालंदा थाना सोहसराय थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी ओर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची कड़ी जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया गया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\