logo

BPSC के शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू, 51,389 को किया जाएगा पदस्थापित 

TEACHER5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 51,389 शिक्षकों के लिए अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लंबे समय से अपने पदस्थापन का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के लिए यह एक राहत भरी खबर है। शनिवार को इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई और पहले चरण में राज्य के 11 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए। सबसे पहले अरवल जिले के शिक्षकों को तैनाती मिली।

शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि स्कूल आवंटन की सूचना संबंधित शिक्षकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के योगदान से संबंधित दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों के अनुसार संबंधित जिला पदाधिकारी और विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी शिक्षक समय से योगदान करें और विद्यालय में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ करें।

गौरतलब है कि तीसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मार्च माह में ही शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिए गए थे, लेकिन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में देरी होने के कारण वे अभी तक योगदान नहीं कर पाए थे। अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी नए शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में योगदान दे सकेंगे, जिससे राज्य के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News BPSC Teacher School Allotment