logo

रेलवे ठेकेदार के घर 1.20 करोड़ की चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

GHAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के किशनगंज जिले में 25 जनवरी की रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। रेलवे ठेकेदार आर. एन. चौधरी के बंद पड़े घर में बदमाशों ने 1.20 करोड़ रुपये की चोरी की, जिसमें एक करोड़ का सोना और 20 लाख रुपये का कैश शामिल है। यह घटना एनएच 27 स्थित रेलवे माल गोदाम के पास हुई, जो पुलिस थाने के काफी करीब है।
घटना के बारे में जानकारी देने वाले आर. एन. चौधरी के मैनेजर अंकित कुमार साह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे, जब घर के कर्मी पहुंचे तो उन्हें सीसीटीवी कैमरों का कुछ हिस्सा टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने अंकित को घटना की सूचना दी। जब अंकित घर पहुंचे, तो उन्हें शक हुआ और घर के पीछे जाकर देखा, जहां दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था और उसमें रखे कई सामान गायब थे।
घटना के समय घर में कोई नहीं था, क्योंकि गृहस्वामी अपने बड़े बेटे के घर बैंगलोर गए हुए थे। चोरों ने घर से 20 लाख रुपये कैश, डेढ़ किलो सोना, दो मोबाइल और सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चुरा लिया। चोरी किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। बदमाश घर के पीछे से घुसने में सफल रहे थे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढक दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चुरा लिया, जिससे उनकी पहचान और घटनास्थल की रिकॉर्डिंग से बच सकें।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गृहस्वामी सोमवार शाम तक वापस लौटने वाले हैं। एसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि वे घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय थाना को सूचित करें, ताकि बंद घर की निगरानी पेट्रोलिंग वाहन द्वारा की जा सके। पुलिस फिलहाल बदमाशों की पहचान और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए लगातार छानबीन कर रही है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOST CRIMENEWSCRIMEPOSTRAILWAYEMPLOY