द फॉलोअप डेस्क
मोदी सरकार के बजट 2025 में बिहार को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इनमें नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड और कोसी-मिथिला क्षेत्र के लिए विशेष योजनाओं का जिक्र किया गया है। हालांकि, इस बजट पर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे "जुमलेबाजी" करार देते हुए कहा कि इस बजट में बिहार को केवल धोखा ही मिला है। जबकि गुजरात को तमाम सुविधाएं दी गईं। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है। साथ ही गांव-गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह बजट बस एक छलावा साबित होगा।बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा
तेजस्वी यादव ने यह भी सवाल उठाया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला। साथ ही कोई विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया गया। जबकि बिहार एक गरीब राज्य है। उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कोई खास राहत नहीं है, और जो घोषणाएं की गईं, वे पुरानी बातें हैं। उनका कहना था कि ये सिर्फ चुनावी लुभावने वादे हैं, जिनका न तो कोई ठोस बजट है, न ही किसी बात की कोई स्पष्टता। सीएम नीतीश पर भी आक्रमक दिखे तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए हैं और सिर्फ बयानों के जरिए काम चला रहे हैं। जब यह पूछा जाता है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा, तो मुख्यमंत्री की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिलता। इसके अलावा, तेजस्वी ने रेलवे बजट को लेकर भी निराशा जताई। तेजस्वी ने कहा कि अब रेल सेवा से संबंधित घोषणाओं का कोई खास महत्व नहीं रह गया है। पहले रेल बजट में नई ट्रेनों और सुविधाओं की उम्मीद होती थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से खत्म हो गया है।